Image

Membership Donation

Healthy Families, Strong Families Campaign

तीजस डेवलपमेंट फाउंडेशन हमेशा समाज के हर वर्ग तक जागरूकता स्वच्छता और सशक्तिकरण के संदेश पहुंचाने के लिए कार्यरत रहा है | इसी प्रयास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है स्वस्थ परिवार, सशक्त परिवार अभियान भारत के लाखों लोग आज भी बीमारी से पीड़ित है स्वस्थ परिवार, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत जो व्यक्ति सदस्यता ग्रहण करते हैं | उन सभी सदस्यों को तीजस डेवलपमेंट फाउंडेशन की तरफ से रसायन मुक्त शुद्ध मुल्तानी मिट्टी, कोल्हू द्वारा निकाला शुद्ध नारियल तेल, अरंड तेल, नीम तेल, कपूर, पुदीना सत, हल्दी, जात्यादि तेल, एलोवेरा एंजाइम, नीम, शहद, भस्म समेत अन्य प्राकृतिक औषधियों से मिलकर बना हुआ साबुन यह नहाने का सर्वश्रेष्ठ साबुन है जिससे पूरे दिन की थकान खत्म हो जाती है तथा त्वचा साफ स्वस्थ एवं मुलायम रहती है | यह साबुन तीजस डेवलपमेंट फाउंडेशन की तरफ से उपहार स्वरूप दिया जाएगा |